¡Sorpréndeme!

कार पार्क करने का समय बचाता है यह पार्किंग रोबोट

2019-05-19 599 Dailymotion

गैजेट डेस्क. पार्किंग एरिया में कार खड़ी करने की जगह ढूंढना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए चीनी टेक कंपनी हिकविजन ने एक ऐसा पार्किंग रोबोट तैयार किया है, जो खूद कार को सही जगह पार्क करता है। इस रोबोट के कारण लोगों का पार्किंग को लेकर स्ट्रेस तो कम होता ही है साथ ही लोगों ज्यादा समय तक शॉपिंग का मजा ले पाते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस यह रोबोट, ड्राइवर के बुलाने पर कार वापस लेकर भी आता है।